Health benefits of ginger tea | सुबह-सुबह एक कप चाय का फायदा

2018-10-12 0

सुबह-सुबह उठकर एक कप चाय हर कोई पीना चाहता है. लेकिन अगर सुबह की एक कप चाय से आपकी सेहत भी फिट रहे तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. आज खबर काम की में एक कप चाय कैसे बन सकती है स्पेशल. ठंडियों का मौसम आ गया है. तो सर्दी जुकाम होना आम बात है. ऐसे में अगर सुबह-सुबह एक कप अदरख की चाय आपको कई बीमारियों से दूर रख सकती है. अदरक की चाय सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। अदरक की प्रकृति गर्म होती है जिसकी वजह से यह शरीर में गर्माहट पहुंचाता है और आलस को भी दूर भगाता है. इसके अलावा अदरख के और भी कई फायदे होते हैं.